×

railstory amir's video: 04055 WAG9

@04055बलिया दिल्ली हमसफर का लोको हुआ फेल, फिर बलिया से विद्युत इंजन को खींचना पड़ा।WAG9 के पावर के साथ
तो दोस्तों स्वागत है आप सबका फिर से ए बार हमारे इस रेलस्टोरी नामक चैनल पर। आखिरकार वो वक़्त आ ही गया जिसका हमे था इंतजार अरे भाई सुहैलदेव बलिया आ गयी!!!! अब कहाँ गए वो लौंडे जो रोज फोन कर के पूंछते थे की भईया सुहैलदेव बलिया अब आयेगी। जैसे बीसी हम ही रैलमन्त्री हैं चेयरमैन और सीईओ सब हम ही हैं। बस भाई पॉकेट मे से सुहैलदेव का लोको निकालेंगे और उसको बोलेंगे की भाई तू सुहैलदेव को ले कर बलिया पहूँच। और सुहैलदेव आ जायेगी। खैर उनकी भी ख्वाहिश पूरी हो ही गयी सुहैलदेव तो ना सही पर सुहैलदेव लाईट तो बलिया आ ही गयी। ये एक क्लोन ट्रेन है मने नॉर्मल ट्रेन की हमशक्ल। दिखने मे भले अलग दिखे पर दोनो एक ही जगह से स्टार्ट हो कर एक ही डेस्टिनेशन पर जायेंगी। ऐसा वेटिंग लिस्ट ज्यादा होने की वजह से किया गया है। ताकी यात्री आराम से अपने घर पहुँच सकें। बलिया से चलने वाली 04055 बलिया दिल्ली क्लोन हमसफर का बलिया पर ही डीज़ल इंजन हुआ फैल फिर गोमो के WAG9 को खींचना पड़ा। इस तरह से बलिया दिल्ली हमसफर का पहला इलेक्ट्रिक रन भी हो गया। खराब हुआ लोको – 40006 तुग्लकाबाद WDP4B (लाल सफेद वाला) खींचने वाला लोको – 32138 गोमो का WAG9 (इसका रंग तो जानते ही हो सब) __________________________________________________ 21 सितंबर से चुने हुए रूट पर बीस जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलनी शुरू होंगी. ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी. अभी फिलहाल कुल 310 ट्रेने चल रही हैं. पहले ही ये जानकारी आई थी कि सभी विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या वेटिंग लिस्ट होगी, वहां एक्चुअल ट्रेन से पहले एक ‘क्लोन’ ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों के लिए हमसफर एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा, लखनऊ से दिल्ली के बीच ‘क्लोन’ ट्रेन के लिए यह जनशताब्दी एक्सप्रेस के किराये के बराबर होगा. इन ट्रेनों की अग्रिम रिजर्वेशन अवधि 10 दिनों की होगी. रेलवे ने कहा कि ठहराव को सीमित करते समय राज्य सरकारों के सुझावों को ध्यान में रखा जा सकता है. 04055 बलिया-दिल्ली त्रैसाप्ताहिक क्लोन विषेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को बलिया से 14:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 06:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04056 दिल्ली-बलिया त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 18:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10:00 बजे बलिया पहुंचेगी. 04055/04056 बलिया-दिल्ली-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गाजीपुर सिटी, जौनपुर, प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी। _________________________________________________ वीडियो अच्छा लगा तो लाइक करें🙏🏻 और वीडियोज़ के लिये चैनल को सब्सक्राइब करें🙏🏻 #हमसफर _Ballia_Delhi _at_Ballia _Electric_Run

12

33
railstory amir
Subscribers
1.3K
Total Post
288
Total Views
66.8K
Avg. Views
542.7
View Profile
This video was published on 2020-09-28 12:47:01 GMT by @railstory on Youtube. railstory amir has total 1.3K subscribers on Youtube and has a total of 288 video.This video has received 12 Likes which are lower than the average likes that railstory amir gets . @railstory receives an average views of 542.7 per video on Youtube.This video has received 33 comments which are higher than the average comments that railstory amir gets . Overall the views for this video was lower than the average for the profile.railstory amir #हमसफर #Hamsafar_Ballia_Delhi #Ballia #Suhaildev_at_Ballia #First_Electric_Run has been used frequently in this Post.

Other post by @railstory